कोरोना से पाकिस्तान में हालत गंभीर, 6 की मौत, सिंध में बुलानी पड़ी सेना

0

सिंध : समाचार एजेंसी – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। मौजूदा हालात बेहद ख़राब नजर आ रहे है। इस बीच कोरोना को लेकर पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पाक में कोरोना वायरस से अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पॉसिटिव आकड़ों की करें तो 799 लोग संक्रमित हुए है। खतरे को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने भी कई शहरों में लॉकडाउन किया।

हालांकि इसके बावजूद लोग सड़कों पर आ रहे है। लिहाजा पाकिस्तान के सिंध प्रात में सेना बुलानी पड़ी है। ताजा आकड़ों के मुताबिक, अकेले सिंध में 352 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सिंध के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 225 लोग संक्रमित हैं। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश में पूरी तरह लॉकडाउन करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि इससे अराजक स्थिति पैदा हो सकती है, क्योंकि 25 फीसद से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं और उनकी जिंदगियां बर्बाद हो जाएंगी।

कोरोना के खतरे को देखते हुए अब पाकिस्तान सरकार ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी थी और ट्रेन सेवाएं सीमित कर दी थी।

You might also like
Leave a comment