CORONA: भारत की बेटी प्रियंका चोपडा ने विदेश में रहकर बढ़ाया मदद का हाथ तो मोदी हुए ‘इमोशनल’, ‘इस’ अंदाज में किया शुक्रिया

0

नई दिल्ली: पोलिसनामा ऑनलाइन –   कोरोना वायरस से पूरी दुनिया मुश्किल में हैं. ऐसे वक्त में कई बड़ी हस्तियां दान देकर देश की बड़ी मदद कर रहे है. इन बड़े सितारों में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, विराट कोहली, वरुण धवन,अक्षय कुमार अनुष्का शर्मा आदि का नाम शामिल है. इस कड़ी में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है. विदेश में रहते हुए प्रियंका ने PM केयर्स फण्ड में दान दिया है. प्रियंका के इस कदम ने प्रधान मंत्री मोदी बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने ट्वीटर पर प्रियंका की सराहना की है. इसका जवाब प्रियंका ने भी दिया. अब दोनों हस्तियों का संवाद वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट में मोदी प्रियंका की प्रशंसा करते हुए लिखा कि ‘चाहे वो कोई व्यक्ति हो या कोई संस्थान हो, प्रोफेशनल्स हों या रसूखदार हस्तियां हो, हर कोई स्वस्थ भारत के लिए साथ आ रहा है. पीएम केअर्स फंड में योगदान के लिए प्रियंका चोपड़ा आपका बहुत बहुत शुक्रिया.’

प्रधान मंत्री के इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने भी मोदी का आभार व्यक्त किया है. प्रियंका ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘थैंक्यू श्री नरेंद्र मोदी. हम सब साथ में बेहद मजबूत हैं. उन सभी लोगों का भी बेहद शुक्रिया जिन्होंने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपना योगदान दिया है.’

अब सोशल मीडिया पर प्रियंका की खूब तारीफ हो रही है. यूजर्स कमेंट में लिख रहे हैं कि ‘बेटी ससुराल जाकर भी अपने मायके को नहीं भूली. साथ ही यूजर्स अन्य हस्तियों को प्रियंका से प्रेरणा लेने की सलाह दे रहे हैं.

You might also like
Leave a comment