कोरोना ने ली हॉलीवुड के ‘इन’ दो सीनियर एक्टर्स की जान

0

पोलिसनामा ऑनलाइन- कोरोना वायरस ने अब दो और हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की जान ले ली है. हॉलीवुड एक्ट्रेस  ली फिएरो (91 वर्ष) और एक्टर फॉरेस्ट कॉम्प्टन (94 वर्ष) का निधन हो गया है. ये दोनों कोरोना पॉजीटीव थे. इसके बाद से दुनियाभर में फैले उनके फैंस में शोक की लहर व्याप्त है.

एक्ट्रेस  ली फिएरो

हॉलीवुड के नामी डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की सुपरहिट फिल्म Jaws में काम करने के बाद ली फिएरो को खूब प्रसिद्धि मिली थी. वे फिल्मों के अलावा आइलैंड थियेटर वर्कशॉप में 25 साल तक डायरेक्टर और मेंटोर के रूप में भी काम कर चुकी हैं.

आइलैंड थियेटर वर्कशॉप के आर्टिस्टिक डायरेक्टर केविन रायन ने उनके निधन पर शोक जताया है.

फॉरेस्ट कॉम्प्टन

बता दें कि वरिष्ठ एक्टर फॉरेस्ट कॉम्प्टन अपने शो द एज ऑफ नाइट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. अमेरिका में जन्में फॉरेस्ट कॉम्प्टन कई पॉपुलर टीवी शो में काम कर चुके हैं, जिनमें वन लाई टू लिव, द वर्ल्ड टर्न्स और ऑल माई चिल्ड्रन जैसे शोज शामिल हैं.

You might also like
Leave a comment