Corona New Cases In India | कोरोना केस में 6.4% की गिरावट! पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1 लाख 68 हजार नए केस

COVID cases in India | Decline in the number of corona infected patients; 2,55,874 new cases, 614 deaths, positivity rate 15.52%

नई दिल्ली : एजेंसी- देश में कोरोना (Corona New Cases In India ) का अनियंत्रित रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना के नए केस में गिरावट (Corona New Cases In India ) आई है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 68 हजार 63 नए केस सामने आए हैं, वहीं 277 लोगों की मौत (Death) हुई है।

 

कल की तुलना में आज कोरोना केस (Corona Case) में 6.4 % की गिरावट आई है। सोमवार को 1 लाख 79 हजार नए केस सामने आए थे। हालांकि इस दौरान 69,959 लोग कोरोना से ठीक भू हुए हैं। नए केस के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Infected Patient) की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 58 लाख 75 हजार 790 हुए हैं। वहीं अब तक इस महामारी से 4 लाख 84 हजार 213 लोगों की जान गई है।

 

कोविड 19 (Covid-19) से अब तक देश में 3 करोड़ 45 लाख 70 हजार 131 लोग ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीजों (Active Patient) की  संख्या 8 लाख 21 हजार 446 हुई (Corona New Cases In India) है। भारत में सोमवार को 15, 79, 928 सैंपल लिए गए। कल तक कुल 79 करोड़ 31 लाख 55 हजार 280 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

 

पहले दिन 9 लाख से ज्यादा बूस्टर डोज

 

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकमण बहुत तेजी से फैल रहा है। सोमवार से कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 vaccination) का बूस्टर डोज (Booster Dose) दिया जा रहा है। अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को बूस्टर डोज दिया गया है। 60 साल से ज्यादा उम्र के पात्र लाभार्थियों को 2 लाख 54 हजार 868, स्वास्थ्य कर्मियों को 4 लाख 91 हजार 13 जबकि अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को 1 लाख 90 हजार 383 एहतियाती (Corona New Cases In India) खुराक दी गईं।

 

 

Coronavirus Maharashtra Police | राज्य के 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित; IPS सहित 316 अधिकारी संक्रमित, 24 घंटे में 276 पुलिस को कोरोना

PCMC Recruitment 2022 | पिंपरी चिंचवड मनपा में मेगा भर्ती! 4292 पदों पर होगी भर्ती