निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का इलाज सरकारी रेट पर हो, सुप्रीम कोर्ट में अर्जी

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के सभी मरीजों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत तय रेट पर किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्राइवेट अस्पतालों से जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले में केंद्र सरकार भी हलफनामा दायर करेगी। मामले की सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी गई है।

याचिकाकर्ता की दलील : कोरोना वायरस का खतरा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और ऐसे में प्राइवेट अस्पतालों में इसके इलाज के लिए सरकार रेट तय करे। केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए कि वह प्राइवेट अस्पतालों में इसके इलाज के लिए कीमत रेग्युलेट करे। अर्जी में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था। भारत में बड़ी संख्या में लोग आए दिन संक्रमित हो रहे हैं। पिछली सुनवाई के दौरान 27 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन प्राइवेट अस्पतालों की पहचान करने को कहा था जहां कोविड-19 यानी कोरोना का मुफ्त या फिर कम से कम खर्च में इलाज हो सके। याचिकाकर्ता सचिन जैन ने दलील दी कि केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत स्कीम लागू की है जो प्राइवेट अस्पतालों पर भी लागू होती है। आयुष्मान भारत के लिए तय कीमत पर ही सबका इलाज होना चाहिए। आयुष्मान भारत में कोविड के इलाज का पैकेज तय है और उसमें रोजाना का खर्च 4 हजार रुपये है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा : हम तमाम प्राइवेट अस्पतालों को लेकर सुनवाई नहीं करेंगे, बल्कि उन प्राइवेट अस्पतालों के मामले में सुनवाई करेंगे,जिन्हें सरकार ने रियायती दर पर जमीन दी है या चैरिटेबल ट्रस्ट के अस्पताल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जानना चाहा है कि क्या देश के प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत के लिए तय कीमत पर कोरोना मरीजों का इलाज करने तैयार हैं? चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने सवाल किया कि क्यों ये अस्पताल कुछ मरीज को फ्री इलाज नहीं कर सकते। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तत्कालीन जस्टिस आरएम लोढ़ा की बेंच ने अपने फैसले में कहा था कि रियायती दर पर जमीन लेने वाले अस्पताल को कुछ गरीब मरीज का फ्री इलाज करना होगा।

दो हफ्ते टली सुनवाई : चीफ जस्टिस ने कहा कि हम सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि क्या प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत के लिए तय कीमत लेने को तैयार है? तब अस्पतालों की ओर से कहा गया कि वह जवाब दाखिल करेंगे। अदालत ने सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है।

You might also like
Leave a comment