राजस्थान के SMS अस्पताल का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, 12 घण्टे में 48 नए पॉजिटिव केस

0

जयपुर : समाचार ऑनलाइन- कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। हर दिन कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। भारत में भी इसका भयंकर रूप सामने आ रहा है। यहां तक कि सुरक्षाकर्मी और डॉक्टर भी इस जंजाल से नहीं बच पाए। राजस्थान में भी यह धातक वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा।

हाल ही में राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही जेकेलोन अस्पताल में भी एक कम्प्यूटर ऑपरेटर पॉजिटिव पाया गया है।

राजस्थान में पिछले 12 घण्टे में 48 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. राजस्थान में अब तक कुल 6,542 कोरोना केस सामने आये है जिनमे से 3,324 मरीज ठीक हो गए है। वहीं, कोरोना से अब तक 155 मरीजों की मौत हो चुकी है और अभी भी 2,695 लोग कोरोना के संक्रमण में है। इसके बावजूत रिकवरी दर 57 फीसदी से अधिक बनी हुई है जो देश में सबसे अच्छी रिकवरी दर की श्रेणी में आती है

You might also like
Leave a comment