जिंदगी की रफ़्तार पर कोरोना ने लगाया ब्रेक, सामने आई ये अच्छाई, स्मार्ट पुणे ने शेयर किया Video

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – साल 2020 की शुरुआत दूसरे वर्ष की तरह ही हुई। लेकिन अचानक आई कोरोना महामारी ने सब कुछ रोक दिया। जिसमें ट्रैफिक, ऑफिस, फैक्ट्री, होटल, मंदिर सिनेमाघर आदि सब कुछ बंद हो गया। यानि की देश भर में लॉकडाउन लागु हो गया। स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए। होटल-मॉल सब कुछ खाली हो गया। सड़के सुनसान दिखने लगी।

सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी नजर आ रहे है। ये सभी अपने परिवार को छोड़कर अपनी जान की परवाह किये बीना देश सेवा में निरंतर लगे है। इस दौरान कई लोग बेरोजगार हो गए। अच्छी बात यह हुई कि लोग ने जात-पात, धर्म से आगे बढ़कर लोगों की मदद की। हाथों में हाथ पकड़कर सहारा बने रहे। कोरोना की वजह से सड़क से ट्रैफिक पूरी तरह कम हो गया। जिससे एक्सीडेंट का आंकड़ा कम हो गया, प्रदुषण कम हुआ, पक्षियां बीना डरे खुले आसमान में उड़ने लगे। लोग एक दूसरे के और करीब आये, लेकिन अब आगे क्या?

भले ही परिस्थिति पहले जैसे ही क्यों न हो जाये। लेकिन, हमे सावधान रहना होगा। प्रकृति की शक्ति को हमे पहचानना होगा। जल्द ही कल का नया सूरज उगेगा। हमे एक जिम्मेदार नागरिक की तरह ही जीवन जीना होगा। हमे धैर्य और विश्वास रखना होगा। स्मार्ट पुणे की तरह से यह वीडियो शेयर किया गया है। ‘मिशन फिर से शुरू’ के तहत यह वीडियो शेयर किया गया है।

You might also like
Leave a comment