कोरोना साइड इफेक्ट… 12000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है विमान निर्माता कंपनी

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – विमान बनाने वाली वैश्विक कंपनी बोइंग 12,000 से अधिक लोगों की छंटनी करने जा रही है। अमेरिका की सबसे बड़ी विनिर्माता कंपनी इस हफ्ते 6,770 अमेरिकी कर्मचारियों को निकालेगी। इस कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या करीब 1,60,000 है। इसके 5,520 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से एविएशन इंडस्ट्री को भारी निकसान हुआ है। बोइंग को इस साल नए विमान का ठेका मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। बोइंग के उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक विपणन) रैंडी टिनसेथ ने बुधवार को सिंगापुर एयर शो में कहा, ”हम अपने उपभोक्ताओं की तरह इस वायरस तथा इसके असर का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि इसका असर होगा। यदि माल की ढुलाई नहीं होगी, विमान नहीं उड़ेंगे, तो इस साल कार्गो बाजार में कोई वृद्धि हो पाना मुश्किल होगा। हमें इस कारोबार में 14 महीने का संकुचन दिख रहा है।

बोइंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव कैलहोन ने हाल ही में कहा था, फंडामेंटल ग्रोथ ड्राइवर बरकरार हैं, लेकिन 2019 के स्तर पर हवाई यात्रा के लिए दो से तीन साल का वक्त लगेगा। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार, विमानन उद्योग 24,000-25,000 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे के साथ इस वित्त वर्ष को भारी नुकसान की ओर ले जाएगा। इसमें एयरलाइंस का 70 फीसदी से अधिक का नुकसान होगा। यानी लगभग 17,000 करोड़ रुपये का नुकसान अकेले एयरलाइंस को उठाना पड़ेगा।

You might also like
Leave a comment