घाटी में वर्दी के बीच कोरोना का आतंक…78 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, अनंतनाग पुलिस लाइन हॉटस्पॉट बना

श्रीनगर : समाचार ऑनलाइन – अनंतनाग पुलिस लाइन कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां अब तक 78 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। संक्रमितों में सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं। अधिकारी हैरान हैं कि जिन पुलिसकर्मियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे मेस और कपड़ों की दुकानों पर तैनात थे। या फिर गेट पर ड्यूटी कर रहे थे।
तर्क अपना-अपना : रिपोर्ट के मुताबिक, नोडल ऑफिसर (कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग) डॉ. पीरजदा फरहत का कहना है कि अनंतनाग पुलिस लाइन में तैनात SPO को सुपर स्प्रेडर माना जा रहा है। SPO का भाई हाल ही में जम्मू से लौटा था और कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग होने की वजह से इतने केस सामने आए हैं। बीते बुधवार को अनंतनाग डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद गुरुवार को 14 और पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए। फिर इस सोमवार को 55 पुलिसवालों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। फिलहाल ऐसे लोगों को ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. मुख्तार अहमद बताते हैं, ‘SPO के भाई के अलावा पत्नी ने भी जम्मू की यात्रा की थी और वो भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिली है। मेरे ख्याल से संक्रमण फैलाने में SPO की पत्नी ज्यादा जिम्मेदार है। उसके पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।’ बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के अब तक 1,289 केस आ चुके हैं। अब तक 15 मरीजों की जान भी जा चुकी है।