कोरोना वायरस : इन 15 शहरों से आये देश में 63 % केस, 10 दिनों में बढ़ गए 40 से 50 % मामले

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश के 15 शहर ऐसे है जहां पिछले 10 दिनों में कोरोना केस में 40-50% की बढ़ोतरी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम, फरीदाबाद, बड़ोदरा, सोलापुर और गुवाहाटी जैसे इन 15 शहरों में शामिल है। गुवाहाटी में पिछले 10 दिनों में 50% से अधिक केस बढे है। जबकि बड़ोदरा में हर दिन औसतन 50 मामले सामने आ रहे है।

इन शहरों में स्थिति हुई भयावह
गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। यहां 2 जून से 12 जून के बीच 1839 नए मामले सामने आये है। संक्रमण की दर 63% रही. इसी दौरान राजस्थान के भरतपुर और नागौर जैसे शहर, छत्तीसगढ़ के रायगढ़, उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद, आगरा लखनऊ, मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन और इंदौर और महाराष्ट्र के नागपुर में स्थिति चिंताजनक बन गई है।

सरकारें कैसे कर रही संक्रमण का सामना
इन शहरो में संक्रमण को रोकने के लिए सरकारें कई तरह के कदम उठा रही है। हरियाणा सरकार ने शनिवार को गुरुर्ग्राम में 32 नए कन्टेनमेंट जोन बनाये और मध्य प्रदेश सरकार भी भोपाल में उसी तरह से टेस्टिंग बढ़ाने जा रही है जैसे उसने इंदौर में की. महाराष्ट्र सरकार ने भी नागपुर में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ा दी है। नागपुर में 8 दिनों में 100 नए केस आ रहे थे. अब सिर्फ दो दिनों में 100 से अधिक मामले सामने आ चुके है।

इन 15 शहरों से आये देश में 63% केस
देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़े के मुताबिक भारत में कुल केस का 63% मामले इन 15 शहरों में ही है। महाराष्ट्र के 54. 73% मामले मुंबई से है। तमिलनाडु के 70% मामले चेन्नई से है जबकि गुजरात में अहमदाबाद से 70.86 % मामले है।

You might also like
Leave a comment