कोरोना वायरस : एशिया में पहले स्थान पर पहुंचा भारत, वर्ल्ड में 9वे स्थान में मिली जगह

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना का संकट तो चीन से शुरू हुआ लेकिन भारत ने एशिया में चीन को पीछे छोड़ दिया है। कोरोना पीड़ितों के मामले में भारत एशिया में पहले स्थान पर पहुंच गया है जबकि वर्ल्ड में 9 वे स्थान पर है. हालात नहीं सुधरे तो भारत जर्मनी और फ्रांस से आगे 7वे स्थान पर पहुंच जाएगा।

वोर्ल्डोमीटर वेबसाइट और जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार गुरुवार रात तक भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 163120 दर्ज की गई है। इससे पहले तक तुर्की नौवे स्थान पर था जहां अब तक कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 159797 पहुंच चुकी है. जानकारों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के हालात यही रहे तो अगले दो से तीन दिन में जर्मनी और फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए भारत दुनिया का सातवां सबसे प्रभावित देश बन जाएगा। गुरुवार तक देश में कोरोना वायरस को 120 दिन पुरे हो चुके है। 16 मई को भारत चीन और पेरू से आगे निकल गया.
फ़िलहाल अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके,इटली, फ्रांस और जर्मनी दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित देशो की सूचि में भारत से आगे है।

You might also like
Leave a comment