पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना का आतंक कायम; 24 घँटे में मिले 71 मरीज

0

पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 424; नए 3 मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – लॉकडाउन शिथिल होने के बाद से पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना का आतंक बढ़ गया है। बीते 24 घँटे में इस महामारी के 71 मरीज मिलने से खलबली मच गई है। गत दिन 37 मरीज मिलने के बाद मंगलवार को लगातार चौथे दिन पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना के 34 मरीज मिले हैं। शनिवार को एक ही दिन में इस महामारी के 46 मरीज मिले हैं। इसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 424 हो गई है। गत दिन पुणे निवासी कोरोना संक्रमित एक महिला जिसका पिंपरी चिंचवड़ में इलाज चल रहा था, की मौत हो गई। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 17 हो गई है। हालांकि इनमें सात ही मरीज पिंपरी चिंचवड़ के रहवासी हैं।

पिंपरी चिंचवड़ में लॉकडाउन शिथिल करने के पहले ही दिन रिकॉर्ड 46 संक्रमित पाए गए। इसमें एक पुलिसकर्मी, एक डॉक्टर व नर्स भी शामिल है। इसके बाद रविवार को 43, सोमवार को 37 और आज लगातार चौथे दिन 34 मरीज मिलने से शहरवासियों की चिंता बढ़ गई है। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर को कोरोना प्रभावित रेडजोन में से अलग करने के राज्य सरकार और प्रशासन के फैसले पर सवालिया निशान गहरा गया है। बहरहाल मंगलवार को 19 महिला और 15 पुरुषों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ये सभी ये सभी आनंदनगर चिंचवड़, भाटनगर पिंपरी, वाकड, भोसरी, कासारवाडी, वाल्हेकरवाड़ी, रूपीनगर के रहवासी है। इसके अलावा आज आंबेगांव निवासी दो पुरुषों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, आज चरहोली निवासी तीन मरीजों की इलाज के बाद की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव मिलने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। आज मिले 34 मरीजों के बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 424 हो गई है। इनमें से अब तक पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में दाखिल पुणे के 10 समेत कुल 17 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 173 मरीजों कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा शहर के अस्पतालों में दाखिल पुणे के 18 मरीजों को भी इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ शहर में कुल 220 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 24 मरीजों का इलाज जारी है। आज पॉजिटिव मिले आंबेगांव निवासी दो मरीजों के साथ पुणे और अन्य इलाकों के 33 मरीजों का पिंपरी चिंचवड़ मनपा के अस्पतालों में इलाज जारी है।

You might also like
Leave a comment