Coronavirus : लॉकडाउन के बावजूद देश में 24 घंटे के अंदर 1 लाख 45 हजार नए मामले, 794 मौतें
नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर चिंता पैदा कर रही है। देशभर में रोजाना 1 लाख से अधिक नए संक्रमण केस सामने आ रहे हैं, जिनमें महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित है। संक्रमण के नए मामलों में लगभग आधे केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि देश के कई राज्यों में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा और भयानक हो चला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 794 लोगों की मौत हुई है। नए आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोरोना संक्रमण के मामले 13,205,926 हो गए हैं। वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या हो गई है। वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1,19,90,859 हो चुकी है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1,68,436 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कुल मामलों में से 54 फीसदी केस और संक्रमण से होने वाली मौत के 65 फीसदी केस सिर्फ 11 राज्यों से हैं। पिछले 14 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और पंजाब में अनुपातिक रूप से मौत के मामलों में तेजी आने से देश के 11 राज्यों में मरने वालों की दर का आंकड़ा 64 फीसदी पर पहुंच गया है। ऐसे अधिकांश मामले (15-44 साल की आयु वर्ग) में और मौत के अधिकांश मामले (60 साल से अधिक आयु वर्ग ) की आबादी में देखे गए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 58,993 नए मामले –
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,993 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,88,540 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही महामारी से 301 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 57,329 पर पहुंच गई। पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
इस साल सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मरीज सामने आए थे। महाराष्ट्र में अब तक 26,95,148 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,34,603 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया कि 301 में से 158 मौत पिछले 48 घंटे में हुई. वहीं, पुणे शहर में संक्रमण के 5714 और पिंपरी चिंचवड़ में 2,026 नए मामले सामने आए। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सप्ताहांत पर लगाया गया लॉकडाउन शुक्रवार रात से प्रभावी होगा।