Coronavirus : भारत में 24 घंटे में 11,502 नए मामले, 325 की मौत, कुल मरीजों की संख्या 332424
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन का 5वां चरण शुरू हो गया है हालांकि इसे अनलॉक 1 कहा जा रहा है। इसके बावूजद इसके संक्रमण की रफ्तार धीमी नहीं हुई है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 332424 पहुंच गया है। इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक 9520 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
325 deaths and 11,502 new #COVID19 cases reported in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 332424 including 153106 active cases, 169798 cured/discharged/migrated and 9520 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/9bFgKeqrRG
— ANI (@ANI) June 15, 2020
पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा मामले 11,502 सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 332424 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 153106 एक्टिव केस हैं। अब तक 9520 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब तक 169798 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है।