Coronavirus : पुणे में दिन भर में 142 मरीज ‘कोरोनामुक्त’, जानें कितनी हुई मौत और कितने नए मरीज

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहे है। पुणे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 305 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अच्छी बात यह है कि 142 लोग कोरोनामुक्त हुए। कोरोना वायरस की वजह से पुणे में अब कुल 425 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिवसभरात 305 पॉझिटिव्ह रुग्ण आढळले
मृत्यू 12पॉझिटिव्ह- ससून 15, नायडू 225, खाजगी 65
गंभीर रुग्ण 222
व्हेंटिलेटरवर 49शहरातील ॲक्टिव्ह रुग्ण संख्या= 2733#coronavirus #Pune pic.twitter.com/v1IiqKnVz1
— Smart Pune (@SmartPune) June 12, 2020
पुणे शहर में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 9082 है। जिनमें से 5924 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में शहर में 2733 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 222 गंभीर रोगियों का इलाज चल रहा है और उनमें से 49 का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है।