Coronavirus : हर 15 मिनट में पानी पीकर बच सकते है कोरोना वायरस से ?

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस का अब भारत में सीधा असर देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1139 हो गयी यही। मरने वालों की संख्या 27 हो गयी है। वहीं 99 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके है। कोरोना के खतरे से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे है। सोशल मीडिया पर भी कोरोना वायरस से निपटने के तमाम टिप्स वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ गलत हैं तो कुछ सही।

सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट में कहा जा रहा है कि कुछ मिनटों के अंतराल पर पानी पीकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है। इस पोस्ट में कहा गया है कि हमें मुंह और गले को हमेशा गीला रखना चाहिए और हर 15 मिनट पर पानी पीना चाहिए। इसके पीछे दलील दी गई है कि ऐसा करने से हमारी ग्रासनली से वायरस साफ हो जाएंगे और फिर पेट में जाकर एसिड से मर जाएंगे। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन ऐंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के मुताबिक, पानी ज्यादा पिने से ग्रासनली से कुछ की सफाई से बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इस थ्योरी की एक ये भी दिक्कत है कि इसमें केवल संभावना है कि आप सारे वायरस को अपने पेट तक पहुंचाकर मार सकें। आप तब तक अपनी नाक से भी कुछ वायरस अपने भीतर ले जा चुके होंगे। अगर ये भी मान लें कि वायरस आपकी नाक या श्वासनली तक नहीं पहुंच पाया तो भी ये आपके शरीर में अन्य तरीकों से भी पहुंच सकता है। कई लोग अपनी आंखों को छूकर भी संक्रमण अपने शरीर के भीतर पहुंचा सकते हैं।

पानी पीने से कोरोना वायरस से निपटने का तरीका कारगर ना होने के पीछे एक और वजह है। आपको लग सकता है कि कोरोना वायरस अगर आपके पेट में पहुंचते हैं तो वे तुरंत खत्म हो जाते हैं क्योंकि पेट में मौजूद अम्लीय रसों का pH (अम्लीयता का पैमाना) 1 से 3 के बीच में होता है। लेकिन, स्टील को तोड़ने वाली बैटरी एसिड की तुलना में ये बहुत कम असरदार है। नतीजे के मुताबिक, हर 15 मिनट में पानी पीने में कोई बुराई नहीं है लेकिन इस तरह की अफवाहें रोकनी चाहिए। फिलहाल, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने की आदत से कोरोना वायरस से बचने में मदद मिल सकती है।

You might also like
Leave a comment