COVID-19: कोरोना को मात देने के बाद भी सिंगर कनिका कपूर की मुश्किलें खत्म नहीं, अब लखनऊ पुलिस करेगी ‘पूछताछ’

0

लखनऊ: पोलिसनामा ऑनलाइन – बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने चाहे कोरोना से जंग जीत ली है, लेकिन अभी उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हुई है. लंदन से 9 मार्च को भारत लौटने पर कनिका कपूर ने खुद की कोरोना संक्रमित होने की जानकरी छुपाई थी. काफी दिन बीत जाने के बाद 20 मार्च को कनिका ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सार्वजनिक की थी. इसके बाद कनिका पर जानकारी छुपाने और लापरवाही बरतने के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी.

हालांकि अब वे बिलकुल स्वस्थ हो चुकी हैं और हॉस्पिटल से भी उन्हें डिस्चार्ज मिल गया है. इसके बाद अब उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस जानकारी की पुष्टि करते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि, कनिका कपूर के 14 दिनों का क्‍वारेंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी. साथ ही पांडे ने जानकारी दी कि, कनिका के खिलाफ लखनऊ के थाना सरोजिनी नगर में आईपीसी की धारा- 188, 269 और 270 के अंतर्गत FIR दर्ज है.

बता दें कि लंदन से लौटने के बाद कनिका कई हाई प्रोफाइल पार्टीज का हिस्सा बनी थी. उनकी बीमारी का खुलासा होने के बाद पूरे राज्य और शहर में हड़कंप मच गई थी.

You might also like
Leave a comment