vaccine

पुणे के रेलवे अस्पताल में कोविड टीकाकरण की सुविधा शुरु कर दी गई है।  रेलवे के हजारों कर्मचारियो की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने इसके लिए अलग से टीकाकरण केन्द्र की मंजूरी दी है।

 कोविड वैक्सिनेशन सेंटर का आरंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय आठवले , अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभय कुमार मिश्रा, डॉ नीति आहूजा, डॉ नवीन कुमार यादव आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सीनियर नर्सिंग अधीक्षक तथा टीकाकरण केंद्र की संचालिका वीरांगना अमलगांवकर द्वारा वैक्सीन देकर किया गया। इस केन्द्र के शुरू हो जाने से रेलवे के कर्मचारी एवं उनके परिवारजन निश्चित ही  लाभान्वित होंगे तथा उन्हे  कोविड की खुराक मिलने में आसानी होगी।

अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों  का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है एवं रेलवे के फ्रंट लाइन कर्मचारियों का टीकाकरण भी शीघ्र ही प्रारंभ होगा। गंभीर बीमारियों के मरीज तथा  60 साल से ऊपर के लोगों को  वेक्सीन दी जा रही है ।  आने वाले समय में सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मंडल पर कार्यरत सभी रेल  कर्मचारियों एवं उनके परिवार को कोविड का टीका देने का काम किया जाएगा ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *