Domino’s India के 10 लाख ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, फोन नंबर और ईमेल हुआ लीक
नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – डोमिनोज ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल फेमस पिज़्ज़ा आउटलेट डोमिनोज इंडिया साइबर अटैक का शिकार हो गया है। इजरायली साइबरक्राइम इंटेलिजेंस के को फाउंडर Alon Gal ने कहा है कि हैकर्स ने डोमिनोज इंडिया के 13टीबी इंटरनल डेटा पर एक्सेस ले लिया है जिसमें कर्मचारियों की जानकारी के साथ आईटी, लीगल, फाइनेंस, मार्केटिंग और ऑपरेशन भी शामिल है।
हैकर्स का कहना है कि, उन्हें ये जानकारी 18 करोड़ ऑर्डर डिटेल्स की मदद से मिली जिसमें ग्राहकों के फोन नंबर, ईमेल आईडी, डिलीवरी एड्रेस, पेमेंट डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड की जानकारी शामिल है। लिस्ट में उन ग्राहकों के भी नाम शामिल हैं जिन्होंने डोमिनोज इंडिया ऐप से ऑर्डर किया। बता दें कि अब हैकर्स इस डेटा को एक सिंगल विक्रेता को बेचना चाहते हैं। Alon Gal के अनुसार हैकर्स पूरे डेटाबेस की कीमत 4 करोड़ रुपए मांग रहे हैं। वहीं हैकर्स एक ऐसा सर्च पोर्टल भी बनाना चाहते हैं जहां से डेटा के बारे में जानकारी ली जा सके।
हालांकि अब तक इस मामले में डोमिनोज इंडिया ने कोई बयान नहीं दिया है और न ही इस बात की पुष्टि की है कि उनके सर्वर से ऐसा कुछ लीक हुआ है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के डेटा के अनुसार, कोरोना काल के दौरान हैकर्स ने भारत पर 300 प्रतिशत ज्यादा अटैक किया। यानी की साल 2019 में ये आंकड़ा 3,94,499 का था जो साल 2020 में 11,58,208 का हो गया।