कोरोना की चपेट में ‘इस’ की पत्‍नी, पूरा परिवार क्‍वारंटाइन

0

नई दिल्‍ली. ऑनलाइन टीम – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला की पत्नी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें हल्का बुखार था और प्रोटोकॉल के अंतर्गत वह घर पर पृथकवास में हैं। लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हां, मेरी पत्नी स्मिता कोविड-19 पॉजिटिव आई हैं।

उन्हें हल्का बुखार है और वह दी हुई दवाईयां ले रही हैं। मैं, दोनों बेटे और मेरे वृद्ध पिता हम सभी घर पर पृथकवास में हैं। हमने गुरुवार को अपना कोविड-19 परीक्षण कराया था। बता दें कि पश्चिम बंगाल में राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की उप सचिव स्मिता सान्याल शुक्ला शुक्रवार को जांच में वायरस संक्रमण में पॉजिटिव आई हैं। 39 साल के लक्ष्मी रतन ने भारत की तरफ से 1999 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था।

वह सिर्फ तीन इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए। इंटरनेशनल स्‍तर पर अधिक मौके न मिलने पर लक्ष्मी रतन ने 1997 से 2015 तक घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाया और इस बीच उन्‍होंने 137 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में उन्‍होंने 6 हजार 217 रन बनाने के साथ ही 172 विकेट भी लिए। उनके नाम 9 शतक और 37 अर्धशतक हैं।

You might also like
Leave a comment