मैदान में अपना लोहा मनवाने वाले क्रिकेटर फिल्मों में भी दिखा चुके हैं अपना जलवान

जानते हैं ऐसे 8 खिलाडियों के बारे में

0

पुलिसनामा ऑनलाईन – क्रिकेट स्टेडियम में अपने चौकों-छक्कों से फैंस का दिल जीतने वाले कई भारतीय क्रिकेटर्स फिल्मों में भी हाथ अजामा चुके हैं। टीम इंडिया के ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो बॉलीवुड समेत क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। इनमें विदेशी खिलाड़ियों की भी कमी नहीं है। आइए जानते हैं ऐसे ही दिग्गज क्रिकेटर्स के बारे में…

अनिल कुंबले

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके टीम इंडिया के दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले अनुपम खेर और मंदिरा बेदी अभिनीत फिल्म ‘मीराबाई नॉट आउट’ में नजर आ चुके हैं।

अजय जडेजा

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अजय जडेजा खेल और पल-पल दिल के साथ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी आए थे।

ब्रेट ली

फिल्मों में अभिनय करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी पीछे नहीं है। साल 2018 में ब्रेट ली इंडो-ऑस्ट्रेलियन मूवी ‘अनइंडियन’ नजर आए थे। इसके अलावा वह भारत की मशहूर गायिका आशा भोसले के साथ भी एक गाना ‘क्या तुम मेरे हो’ भी रिकॉर्ड कर चुके हैं। दरअसल इससे पहले ब्रेट ली एक रॉक बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ के सदस्य भी रह चुके थे।

संदिप पाटिल –

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक संदीप पाटिल ने मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के साथ ‘कभी अजनबी थे’ फिल्म में काम किया था।

सिंगर विनोद कांबली        

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली भी बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेर चुके हैं। विनोद कांबली संजय दत्त और सुनील शेट्टी अभिनीत’अनर्थ’ फिल्म में काम किया था।

 

मोहसिन खान

टेस्ट क्रिकेट में मोहसिन खान लॉर्ड्स में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। जेपी दत्ता की बटवारा से फिल्मों में डेब्यू करने वाले मोहसिन साथी, फतह, मैडम एक्स, लाट साहब, महांता और गनहगार कौन जैसी फिल्में कर चुके हैं। बता दें कि क्रिकेट जगत से बॉलीवुड में कदम रखने वालों में मोहसिन खान को सबसे सफल अभिनेता माना जाता है। बता दें कि मोहसिन खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय संग शादी की थी।

सुनील गावस्कर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10000 रन बनाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी एक मराठी फिल्म में काम किया था। इस फिल्म का नाम ‘सावली प्रेमाची’ था। इसके अलावा वह नसीरुद्दीन शाह की अभिनीत बॉलीवुड मूवी ‘मालामाल’ में भी बतौर मेहमान कलाकार के रूप में नजर आए थे।

You might also like
Leave a comment