तड़ीपार बदमाश पर क्राइम ब्रांच ने कसा शिकंजा

0
पिंपरी। संवाददाता – दो साल के लिए पुणे जिले से तड़ीपार किये जाने के बाद भी खुलेआम शहर में घूम रहे एक शातिर बदमाश पर पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 1 की टीम ने शिकंजा कस लिया है। राहुल किसन कांडगे (36, निवासी चाकण मार्केटयार्ड के पास, खेड, पुणे) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है। उसके खिलाफ यूनिट 1 के कर्मचारी गणेश सावंत ने भोसरी एमआईडीसीपुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, राहुल कांगडे को 24 अगस्त 2019 को पुणे जिले से दोन वर्ष के लिए तडीपार किया गया है। रविवार को क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के कर्मचारी गणेश सावंत, प्रवीण पाटील और विजय मोरे की तीन भोसरी एमआयडीसी परिसर में गश्त लगा रही थी। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि चाकण पुलिस के रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर बदमाश मोशी-आलंदी रोड पर महालक्ष्मी चौक में आया हुआ है। इसके अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसे जिले से तड़ीपार किया गया है और वह बिना अनुमति लिए शहर में आया था। उसके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनिअम कानून की धारा 142 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
You might also like
Leave a comment