उद्घाटन अवसर पर होटल में 10 रुपए प्लेट बेच रहा था बिरयानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

चेन्नै. ऑनलाइन टीम – तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक शख्स ने कोई ऐसा अपराध नहीं किया था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी जायज भी है और नहीं भी। आप भ्रमित हो रहे होंगे कि यह कैसी उल्टी-सीधी बातें हैं, तो चलिए हम इसका खुलासा कर ही देते हैं। दरअसल, 29 वर्षीय दुकान मालिक जहीर हुसैन ने रविवार को अपनी बिरयानी की एक दुकान खोली। दुकान के प्रमोशन के लिए उसने दस रुपए प्लेट बिरयानी का ऑफर दिया। इसके लिए उसने बकायदा एक बड़ा विज्ञापन भी दिया था।

विज्ञापन यह दिया कि अरुप्पुकोट्टई स्थित उसकी दुकान में दस रुपये प्लेट बिरयानी मिलेगी। बिरयानी का यह विशेष ऑफर उसने दोपहर 11 बजे से 1 बजे के बीच दो घंटे रखा था। विज्ञापन पढ़ने के बाद उसकी दुकान के बाहर बिरयानी खरीदने वालों का तांता लग गया। कई लोग सुबह से ही बिरयानी खरीदने पहुंच गए। अब इस शख्स ने तो लोगों को आकर्षित करने के लिए उसने दस रुपये प्लेट बिरयानी बेची। इसमें उसकी कोई गलती नहीं थी, लेकिन दुकान पर बिरयानी खाने वाले और खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोरोनाकाल में भीड़ जुटाने के आरोप में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि दस रुपये प्लेट बेचने के लिए 2500 बिरयानी के पैकेट तैयार किए गए थे। आधे घंटे के अंदर आधे से ज्यादा स्टॉक खत्म हो गया था। भीड़ बढ़ती जा रही थी। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं। सड़क पर भीड़ जमा होने से ट्रैफिक बाधित हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन भीड़ अनियंत्रित हो रही थी। कोई भी वहां से हटने को तैयार नहीं था। तब पुलिस ने दुकान के मालिक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि बिरयानी की दुकान के मालिक के खिलाफ 188 की सीआरपीसी धारा के सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

You might also like
Leave a comment