कोरोना में फिर शुरू हुआ रोना…छह दिन में पेट्रोल 3.34 रुपये और डीजल 3.42 रुपये/लीटर महंगा

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कोरोना के चलते 14 मार्च के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चा तेल बेहद सस्ता होने के चलते सरकार ने उस कीमत पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया था। दरअसल, पेट्रोल और डीजल दामों पर सबसे ज्यादा प्रभाव क्रूड का ही होता है। क्रूड को ही तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल में तब्दील करती है। अगर अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में गिरावट आई है तो पेट्रोल-डीजल के दाम हमारे यहां भी कम होंगे और क्रूड महंगा होने पर हमें तेल महंगा मिलेगा। यही वजह है कि जब-जब क्रूड की कीमतों में गिरावट आई, भारत में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ। क्रूड के भाव बढ़ने पर तेल कंपनियों को घाटा होता है और वह नुकसान की भरपाई पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर करती हैं। फिलहाल, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट आई है, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये का इजाफा हुआ है। इस कारण देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में तेजी छठे दिन भी जारी रही। शुक्रवार को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 57 पैसे और डीज़ल की कीमतें 59 पैसे बढ़ा दी है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम इस प्रकार हैं-
दिल्ली
पेट्रोल 74.57 रुपये प्रति लीटर
डीज़ल 72.81 रुपये प्रति लीटर
मुंबई
पेट्रोल 81.53 रुपये प्रति लीटर
डीज़ल 71.48 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई
पेट्रोल 78.47 रुपये प्रति लीटर
डीज़ल 71.14 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता
पेट्रोल 76.48 रुपये प्रति लीटर
डीज़ल 68.70 रुपये प्रति लीटर

You might also like
Leave a comment