सीएसटी ब्रिज दुर्घटना : एक और जख्मी महिला की मौत हुई

0

मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) को जोड़ने वाले हिमालय फुटओवर ब्रिज के ढहने की घटना में गंभीर रूप से जख्मी नंदा कदम नामक 57 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। इस तरह इस घटना में मृतकों की संख्या 7 पहुंच गई है। वाशी स्थित एमजीएम हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर ने यह जानकारी दी।

14 मार्च के दिन शाम के वक्त सीएसएमटी को जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज का एक बड़ा हिस्सा ढह गया था। इस घटना में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 33 लोग जख्मी हुए थे। घटना के 27 दिनों के बाद गंभीर रूप से जख्मी नंदा कदम की आखिरकार इलाज के दौरान मौत हो गई। अब मृतकों का आंकड़ा 7 हो गया है।

दुर्घटना के बाद कुछ दिनों में डी।डी। देसाई कंपनी के नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आजाद मैदान पुलिस ने सस्पेंड असिस्टेंट इंजीनियर एस।एफ। काकुलते को गिरफ्तार किया था।

वर्ष 1980 में बने इस पुल का जब एक हिस्सा गिरा उस वक्त ब्रिज के ऊपर करीब 100 लोग थे। यह पुल रेलवे ने बनाया था लेकिन इसके देखभाल की जिम्मेदारी मनपा के ऊपर है।

You might also like
Leave a comment