Cyclone Amphan : 21 साल बाद देश के लिए सबसे बड़ा महातूफान है ‘अम्फान’, अलर्ट पर सेना, एयरलिफ्ट की भी तैयारी

0

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन  – देश अभी कोरोना वायरस की महमारी से जूझ रहा है तो इस बीच अम्फान तूफान का भी खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग की तरफ से पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के लिए अलर्ट जारी है, केरल के 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। येलो अलर्ट का मतलब है कि लोगों और अधिकारियों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि राज्य में भारी बारिश की आशंका है। ऐसे में अम्फान तूफान देश के लिए मुश्किलें बड़ा सकती है।

ओडिशा में 11 लाख लोगों को निकाला जा रहा –
चक्रवाती तूफान अम्फान ने सोमवार को बेहद विकराल रूप ले लिया और इसके चलते अब ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार 11 लाख लोगों को इन इलाकों से निकालने की तैयारी में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम चार बजे इसे लेकर उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई। करीब 195 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से अम्फान तूफान 20 मई की शाम को पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंचेगा।

रेलवे ने रद्द की भुवनेश्वर-खड़गपुर रूट पर विशेष ट्रेन का परिचालन सेवा –
महातूफान ‘अम्फान’ की वजह से रेलवे ने भुवनेश्वर-खड़गपुर रूट पर विशेष ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने सोमवार को इस रूट पर चलने वाली विशेष ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला किया। ये ट्रेन अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी।

बता दें कि 1999 में ओडिशा में सुपर साइक्लोन आया था. उस वक्त के बाद से अब ये दूसरा सुपरसाइक्लोन आ रहा है। ये जो नया साइक्लोन है वो उसी तरह का है। अम्फान तूफान 20 मई की शाम को पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंचेगा।

अलर्ट पर सेना – ओडिशा और पश्चिम बंगाल में उचित संख्या में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। फिलहाल अभी हम जागरूकता फैलाने के साथ लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में लगे हुए हैं। बता दें कि ओडिशा में एनडीआरएफ की 13 और प. बंगाल में 17 टीम तैनात की गई है। पीएम द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में फैसला हुआ है कि लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी एनडीआरएफ टीमों की तैनाती की जाएगी।

You might also like
Leave a comment