मुंबई के डब्बावाले और अण्णा भी किसानों के साथ, कहा-यह अन्नदाता के हक की बात  

farmer protest
December 8, 2020

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : मुंबई के डब्बावालों ने भी ‘भारत बंद’ का  समर्थन किया है।  मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तालेकर ने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं, नया कानून किसानों को पूरी तरह से खत्म कर देगा, सरकार को इस कानून को वापस लेना ही होगा। उत्तर भारत में किसान आंदोलन पर उतर आए हैं उन्होंने आज ‘भारत बंद’ बुलाया है, इसलिए हमारा एसोसिएशन भी इस बंद का समर्थन करता है, हम अपने किसान भाईयों के साथ हैं।

जानकारी यह भी है कि समाजसेवी अण्णा हजारे भी किसानों की इस लड़ाई में साथ उतर आए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे ने कहा कि वह किसानों के समर्थन में भारत बंद के अवसर पर एक दिन का उपवास करेंगे। अण्णा ने कहा किसानों को एमएसपी स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर लाभ दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा अभी वह एक दिन का उपवास कर रहे हैं। यदि आवश्यक हुआ तो वह फिर से एक बार बड़ा आंदोलन करके देश के अन्नदाता को इंसाफ दिलाने के लिए देश के किसानों के साथ सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। अन्ना ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा कि केंद्र सरकार पिछले कई सालों से किसानों को बढ़ावा देने की बात करती है लेकिन किसानों को आज तक न्यूनतम समर्थन मूल्य की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। बता दें कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है।