World Cup 2019 : दादा ने खोली ICC की पोल, बोले ‘इस तरह से खराब मौसम से बचा सकते थे मैच’

0

लंदन : पुलिसनामा ऑनलाईन – वर्ल्ड कप 2019 इन दिनों इंग्लैंड में खेला जा रहा है। लेकिन बारिश ने नाक पर दम कर रखा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल खेले जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया। फैंस मैदान पर भारी संख्या में टीम इंडिया का समर्थन करने पहुंचे लेकिन बस गीला मैदान देखकर लौटना पड़ा। इस वर्ल्ड कप अब तक 4 मैच रद्द हो चुके है। बता दें कि विश्व कप के इतिहास में किसी भी संस्करण में सबसे ज्यादा मैच रद्द होने का रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है। मैच रद्द के रवैये से भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और फैंस काफी नाराज है। सोशल मीडिया पर सभी आईसीसी व मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने में जुट गए।

फैंस का यही कहना है कि आखिर इतनी बुरी व्यवस्था क्यों की गई कि बार-बार मुकाबले रद्द करने पड़ रहे हैं, किसी ने ग्राउंड स्टाफ पर निशाना साधा तो किसी ने आईसीसी द्वारा इस मौसम में तैयार किए गए कार्यक्रम को निशाना बनाया। इसी बीच टीवी पर सौरव गांगुली ने कुछ ऐसा कह दिया कि आईसीसी की पोल खुल गई।सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष हैं और उन्होंने इस बारे में बात करते हुए आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट आयोजकों की पोल खोल दी। उन्होंने बताया कि जो कवर्स आपने कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम पर देखे, वो इंग्लैंड से ही मंगाए गए हैं। इस बयान को सुनकर सब चौंक गए क्योंकि जो कवर्स इंग्लैंड से मंगाए गए, वो वहीं पर इस्तेमाल होते नजर नहीं आ रहे हैं और बार-बार मैच रद्द होते जा रहे हैं।

आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्ड्सन ने दो दिन पहले इस मामले को विवाद बनता देख एक बयान जारी किया था। उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि मैचों के रिजर्व डे इसलिए नहीं रखे गए क्योंकि पहले से टूर्नामेंट काफी लंबा है और इसे अब और बढ़ाया नहीं जा सकता था। इसको देखते हुए सिर्फ नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे रखे गए। वहीं इंग्लैंड में जहां-जहां मैच रद्द हुए हैं वहां पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही थी, यानी जब रात में बारिश होती रही तब भी मैदान पूरे नहीं ढके गए, सिर्फ पिच पर ध्यान दिया गया। अगर मैदानों को बारिश के समय पूरी तरह ढकते हुए रखा जाता तो शायद आउटफील्ड की वो स्थिति ना होती जैसा कि मैचों के दौरान देखने को मिल रही है। फिर शायद मैच की संभावना बनती।

You might also like
Leave a comment