दलित युवती से बलात्कार कर, हत्या की कोशिश, चीनी कारखाने के संचालक सहित 7 पर केस दर्ज

0

अहमदनगर : पुलिसनामा ऑनलाईन – यहाँ एक दलित लड़की से बलात्कार करने के बाद, उसकी हत्या की कोशिश की गई. इतना ही नहीं उसे, उसके ही घर से निकाल कर, शहर से बाहर फेंक दिया गया. इस मामले में श्रीगोंदा तहसील के नामी राजकीय नेता सहित सात व्यक्तियों पर गुनाह दाखिल किया गया है. इस घटना के बाद से आसपास के एरिया में दशहत का माहौल पैदा हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान लखन कुमार काकड़े और श्रीगोंदा फैक्ट्री व मार्केट कमेटी के निदेशक लक्ष्मण नलगे, सुधीर नलगे, भाई नलगे, कुमार काकड़े,  सांगवी दुमाला की सरपंच शुभांगी नलगे, स्नेहल काकड़े-भोसले (सभी सांगवी दुमाला के निवासी, तहसिल- श्रीगोंदा) के रूप में हुई है. इस सबंध में पीड़िता ने देर रात श्रीगोंदा पुलिस स्टेशन में इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

बताया जा रहा है कि साल 2014 से लखन काकड़े इस दलित लड़की से छेड़छाड़ करता आ रहा है. वह बार-बार लड़की से शारीरिक सुख देने की मांग भी कर रहा है. पिछले कुछ दिनों से बलपूर्वक वह लड़की का शारीरिक शोषण कर रहा है. पीड़ित लड़की पहले भी इस बारे में शिकायत करने श्रीगोंदा पुलिस स्टेशन गई थी. इसके बाद आरोपियों ने बदले के मकसद से उसके मुंह में जबरन जहर डाल कर, उसकी हत्या करने की कोशिश की. फिलहाल पीडिता का दौंड स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दलित लड़की पर बार-बार शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. अन्य लोगों ने भी उसकी हत्या करने की कोशिश की. सांगवी दुमाला स्थित उसके आवास से निकाला गया था. इस कारण वह दूसरे गाँव में जाकर रहने के लिए मजबूर हो गई. पीड़िता की शिकायत पर श्रीगोंदा पुलिस ने आरोपियों पर बलात्कार, हत्या का प्रयास व  ‘एट्रोसिटी’ अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की है. आगे की जाँच पुलिस उपअधीक्षक सातव द्वारा की जा रही है.

You might also like
Leave a comment