Darayasarang Marathi Movie | सरखेल कान्होजी आंग्रे की शौर्यगाथा पर आधारित ‘दर्यासारंग’ फिल्म का पोस्टर रिलीज

Darayasarang Marathi Movie | The poster of the movie ‘Daryasarang’ based on Sarkhel Kanhoji Angre’s heroic saga has been released

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –  Darayasarang Marathi Movie | फर्जद की सफलता के बाद डॉ. अनिरबान सरकार निर्मित और डेक्कन एवी मीडिया प्रस्तुत ‘दर्यासारंग’ फिल्म के मोशन पोस्टर और पोस्टर का अनावरण संपन्न हुआ। इस फिल्म के निर्माता डॉ. अनिरबान सरकार के हाथों पोस्टर का अनावरण किया गया। (Darayasarang Marathi Movie)

 

इस मौके पर डॉ. अनिरबान सरकार ने कहा कि, “छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ ऐसे कई अपरिचित लोग है जिनकी वीरगाथा, उनका शौर्य आज के युवाओं के सामने आना महत्वपूर्ण है। फर्जद के जरिए कोंडाजी फर्जंद की शौर्यगाथा सामने आने के बाद कई लोगों ने इस पर रिसर्च किया। और अब मराठा आरमार प्रमुख सरखेल कान्होजी आंग्रे की शौर्यगाथा फिल्म के जरिए बताने का प्रयास है।

“शिवाजी महाराज का सही इतिहास युवाओं के सामने आना जरूरी है। अगले कुछ दिनों में लेखक, निर्देशक, प्रमुख कलाकारों का नाम घोषित करेंगे । इस फिल्म के बाद छत्रपती शिवाजी महाराज का इसी तरह का अपरिचित मावल की वीरगाथा फिल्म के जरिए बताने का विचार है।

डॉ. अनिरबान सरकार ने कहा की फर्जंद की तरह दर्यासारंग को भी दर्शक भरपूर प्यार देंगे ऐसी आशा है। (Darayasarang Marathi Movie)

 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.
कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका बागेश्री पारनेरकर ने निभाई.
आभार प्रदर्शन डेक्कन एवी मीडिया की साची गाढवे ने किया।

कार्यक्रम में डेक्कन एवी मीडिया के संचालक अजय कांबळे,
अनिमेश सरकार , तकनीकी टीम और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Web Title :- Darayasarang Marathi Movie | The poster of the movie ‘Daryasarang’
based on Sarkhel Kanhoji Angre’s heroic saga has been released

 

 

इसे भी पढ़ें