भारत नहीं आएगा दाऊद का गुर्गा टाइगर हनीफ, ब्रिटेन का प्रत्यर्पण से इनकार

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – गुजरात में दो बम धमाकों के मामलों में आरोपित टाइगर हनीफ के प्रत्यर्पण से ब्रिटेन ने कथिततौर पर इनकार कर दिया है। वह माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के खास गुर्गे में से एक है। इस घटनाक्रम के बाद माना जा रहा है कि हनीफ के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन के अधिकारियों से भारत एक बार फिर बातचीत कर सकता है। बता दें कि भारत सरकार ने ब्रिटेन से टाइगर के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया था। भारत ने हनीफ पर गुजरात में बम विस्फोटों में शामिल होने का हवाला देते हुए उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी। ब्रिटेन के गृह विभाग ने जानकारी दी है कि भारत सरकार की मांग को खारिज कर दिया गया है।

टाइगर पर आरोप है कि वो डॉन दाउद इब्राहिम के साथ गैर कानूनी काम करता था और गुजरात के सूरत शहर में 1993 में हुए दो बम विस्फोटों में उसकी भूमिका था। हनीफ को स्कॉटलैंड यार्ड ने प्रत्यर्पण वारंट के आधार पर फरवरी 2010 में गिरफ्तार किया था। हनीफ के प्रत्यर्पण का पहला आदेश जून 2012 में तत्कालीन गृह मंत्री टेरेसा मे ने दिया था। भारतीय अधिकारियों ने उसका प्रत्यर्पण वारंट भी हासिल किया था। टाइगर ने इसे कोर्ट में चुनौती दी थी। अप्रैल 2013 में ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी थी। इसके बाद उसके मामले को ब्रिटेन के गृह सचिव के पास भेज दिया गया था। कई साल तक यह मामला चलने के बाद ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जावेद ने उसे भारत प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया।

हनीफ (57) ने ब्रिटेन में रहने का प्रयास के तहत ब्रिटिश अधिकारियों को बार-बार यह कहते हुए भरोसा दिलाया कि भारत भेजे जाने पर वहां उसे प्रताड़ित किया जाएगा। ऐसे में आखिरकार, गृह मंत्री साजिद जावेद के कार्यकाल में उसे कानूनी सफलता मिली और पाकिस्तानी मूल के मंत्री (जावेद) ने पिछले साल उसके भारत प्रत्यर्पण के अनुरोध को खारिज कर दिया। ब्रिटेन के गृह विभाग के सूत्र ने रविवार को इस संबंध में कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि हनीफ के प्रत्यर्पण का अनुरोध तत्कालीन गृह मंत्री ने खारिज कर दिया था और अदालत ने उसे अगस्त 2019 में आरोप मुक्त भी कर दिया गया।

उधर, दाऊद के एक अन्य गुर्गे जबीर मोतीवाला के खिलाफ भी प्रत्यर्पण की कार्रवाई जारी है। वह अब भी जेल में बंद है और उसके खिलाफ ड्रग्स तस्करी में पैसे लगाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि हनीफ के प्रत्यर्पण से इनकार ब्रिटेन के तत्कालीन गृहमंत्री साजिद जाविद ने किया था। वह पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश राजनीतिज्ञ हैं। साजिद के इनकार ने कोर्ट से मामले को खारिज कराने में हनीफ की मदद की।

You might also like
Leave a comment