दिल्ली हिंसा : आरोपी के घर से मिले चौकाने वाले सामान

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – दिल्ली में दंगाइयों ने जो उपद्रव मचाया उसकी कहानी खौफनाक है, घंटों तक उपद्रवी तांडव मचाते रहे और लोग किसी तरह अपने मकान और दुकान बचाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन उनकी संख्या के आगे वे टिक नहीं पाए। भजनपुरा की एक जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
पुलिस का कहना है कि 8 लड़कों का गैंग हिंसा के दौरान हाथ में हथौड़ा, लोहे की रॉड और मिट्टी का तेल लेकर चल रहा था। रास्ते में जो भी मिल रहा था उसे लूट ले रहे थे। लूट के दौरान दुकानों को आग भी लगा रहे थे। इन्हीं में से एक आरोपी के घर की तलाशी के दौरान वहां से महिलाओं के 13 जोड़ी अंडर गार्मेंट्स मिले हैं।
आरोपियों के नाम नीरज, मनीष, अमित गोस्वामी, सुनील शर्मा, सोनू, राकेश, मुकेश और श्याम पटेल बताए जा रहे हैं। हालांकि इनमें से 4 आरोपियों को कोर्ट ने ये कहते हुए जमानत दे दी थी कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले थे। अदालत ने आरोपियों की जमानत (Bail) मंजूर करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ पुलिस कोर्ट में पर्याप्त सबूत पेश नहीं कर पाई। ऐसे में यह साबित नहीं हो सका कि दोनों ने दिल्ली हिंसा के दौरान दुकानों में लूटपाट की थी। जांच पूरी होते ही पुलिस ने इस मामले में कोर्ट मे अपनी चार्जशीट भी दाखिल कर दी है।