टीवी, फ्रिज, एसी समेत 54 आइटम्स बेच रही भारत सरकार, 31 अगस्त तक खरीदने का मौका

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – भारत सरकार 31 अगस्त तक अपने कुछ पुराने सामान बेच रही है। दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट अपने पुराने फर्नीचर, एसी, टीवी और फ्रिज जैसे सामान को बेच रहा है। इसमें कुल 54 आइटम्स शामिल हैं। इसके लिए दीपम की ओर से टेंडर निकाला जा रहा है। यह टेंडर 14 अगस्त को खुलेगा।

दीपम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टेंडर डॉक्युमेंट्स http://eprocure.gov.in/eprocure/app और डिपार्टमेंट वेबसाइट dipam.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इस टेंडर को 31 अगस्त को ही खोला जाएगा। टेंडर में ये सामान उसे ही आवंटित होंगे, जिसने सबसे ज्यादा बोली लगाई होगी। बोली लगाने वाला बिडर खरीद से पहले सामान की जांच-परख कर सकते हैं।

सामान बेचने का सामान्य नियम ही है। कि सामान सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले बिडर को ही बेचा जाएगा। ईएमडी सफल बिडर के बैलेंस अमाउंट से समायोजित किया जाएगा। एक बार आइटम सफल बिडर को देने के बाद किसी भी हालत में विभाग द्वारा वापस नहीं लिया जा सकेगा। सफल बिडर बची हई रकम डिमांड ड्राफ्ट/पे ऑर्डर या बैंकर्स चेक के जरिए जमा कर सकता है।

You might also like
Leave a comment