उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया मावल के नुकसान ग्रस्त इलाकों का दौरा

0

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – निसर्ग चक्रवाती तूफान आकर चला गया और पीछे छोड गया तबाही का मंजर। पुणे जिले में यह तूफान जिस तरह कहर बनकर टूटा है उससे किसान बर्बाद हो गए। राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री और पुणे जिला के पालकमंत्री अजित पवार आज मावल तालुका में नुकसानग्रस्त कई गांवों का दौरा किया। तूफान से क्षतिग्रस्त हुए मकानों, फसलों को हुए नुकसान का प्रत्यक्ष देखा। ग्रामीणों से मिले और उनको हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया।

निसर्ग तूफान से रायगड और पुणे जिले के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा तबाही हुई। मावल में बडे पैमाने पर गुलाबों की खेती पॉलिहाऊस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री ने मावल के भोईरे और पवलेवाडी में औचित्य निरिक्षण किया। तूफान से नुकसान के लिए संबंधित अधिकारियों को पंचनामा करके एक रिपोर्ट तत्काल सरकार को सौंपने का आदेश दिए। पवार के साथ पुणे के कलेक्टर नवल किशोर राम, मावल तालुका से राष्ट्रवादी विधायक सुनिल शेलके समेत कई अधिकारी, पदाधिकारी ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे।

अजित पवार ने कहा कि तूफान से ग्रामीणों की फसल व मकान क नुकसान हुआ इस सबंध में कल एक उच्च स्तरीय अधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक बुलायी जाएगी, जिसमें नुकसानपूर्ति से संबंधित योग्य निर्णय लिया जाएगा। अजित पवार ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है। केंद्र सरकार का एक दल प्रत्यक्ष दौरा करने आने वाला है। उन्होंने मावल के नुकसानग्रस्त किसानों और ग्रामीणों को सरकार से हर संभव मदद दिलाने को लेकर आश्वस्त किया।

You might also like
Leave a comment