शादी नहीं होने से निराश युवक मांगी इच्छामृत्यु 

  पुलिस के समझाने के बाद निराशा से उबरा 32 वर्षीय नौजवान

0
पुणे : पोलिसनामा ऑनलाईन – विभिन्न फार्मूले व पैंतरे अपनाते हुए कई युवक अपना घर बसा लेते हैं, लेकिन अच्छी तनख्वाह रहने के बावजूद बूढ़े मां-बाप की सेवा करने वाली एक भी लड़की न मिलने से निराश दत्तवाड़ी के एक युवक ने सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इच्छामृत्यु की मांग की। सीएम ने भी तुरंत उसके पत्र को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिस स्टेशन से उसका उपबोधन (काउंसलिंग) करने का आदेश दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी मर्जी से मृत्यु की मांग करने वाले नौजवान की उम्र सिर्फ 32 साल है। उसका खुद का घर है और अच्छी-खासी तनख्वाह की नौकरी भी है। दत्तवाड़ी क्षेत्र में वह अपने माता-पिता के साथ रहता है। उसकी मां पार्किंसन रोग की शिकार है और पिता की उम्र 85 साल है। दोनों की देखभाल की जिम्मेदारी उसी पर है। ऐसे में उसने मां-बाप की सेवा करने वाली अच्छी जीवनसंगिनी की तलाश शुरू की, लेकिन बीमार मां व बूढ़े पिता की जानकारी मिलने के बाद हर युवती ने उससे शादी करने से इंकार किया। आखिर यह युवक अवसाद से घिर गया। इस दौरान उसके मन में खुदकुशी करने का विचार भी आया, लेकिन यह जानने के बाद कि आत्महत्या करना अपराध है, उसने इच्छामृत्यु की अनुमति मांगते हुए सीधे मुख्यमंत्री को पत्र भेज दिया।
मुख्यमंत्री ने उसके पत्र को गंभीरता से लेते हुए दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन को उसकी काउंसलिंग करने का आदेश दिया। दत्तवाड़ी के पुलिसकर्मी देवीदास घेवारे ने युवक को ढूंढकर   उससे बात की और उसे जीवन की सुंदरता से अवगत कराया। काफी प्रयासों के साथ समझाने के बाद युवक को निराशा से उबारकर उसका मन जीवन की ओर मोड़ दिया गया।
You might also like
Leave a comment