OBC Political Reservation | महाराष्ट्र : आपमें दम नहीं है तो हमें बताये, चार महीने में आरक्षण देंगे (Video)

devendra fadnavis said if you do not have strength tell us will give obc political reservation in four months
June 25, 2021

मुंबई न्यूज़ (Mumbai Hindi News) : पुलिसनामा ऑनलाइन (policenama online hindi) –  ओबीसी राजनीतिक आरक्षण (OBC Political Reservation) के मुद्दे पर राज्य का राजनीतिक वातावरण काफी गर्मा गया है। इस विषय पर विरोधी और सत्ताधारी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। जबकि ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के मुद्दे पर भाजपा और भाजपा नेता आक्रामक हो गए है। विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य सरकार (state government) पर जमकर निशाना साधा है। devendra fadnavis said if you do not have strength tell us will give obc political reservation in four months

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

24 जून को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई।
इस दौरान ओबीसी राजनीतिक आरक्षण को पहले की तरह लाने की मांग को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाडी सरकार (Mahavikas Aghadi Govt.) पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि जानबूझकर ओबीसी को राजनीतिक आरक्षण नहीं दिया जा रहा है।
मुद्दा उठा तो केंद्र की तरफ इशारा कर रहे है. अगर आपमें हिम्मत नहीं है तो हमें बताये, अगर हमने चार महीने में,
हा हमारी सरकार बनी तो चार महीने में ओबीसी एम्पिरिकल डाटा (OBC Empirical Data) तैयार कर अगर ओबीसी आरक्षण पूर्ववत नहीं किया तो पद छोड़ दूंगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा 26 जून को आंदोलन करने के बाद शांत नहीं बैठेगी।
ओबीसी को राजनीतिक आरक्षण जब तक नहीं दिया जाता है तब तक हम सरकार को सोने नहीं देंगे।
अब यह संघर्ष अटल है। अगर आपसे नहीं हो रहा है तो मदद मांगे।
हम मदद करने के लिए तैयार है। ओबीसी के लिए संघर्ष करेंगे।
लेकिन अगर ओबीसी को फंसाया तो भाजपा शांत नहीं बैठेगी।

उन्होंने कहा कि इच्छा होनी चाहिए, यहां पर इच्छा नज़र नहीं आ रही है।
जिस वक़्त यह मामला हाई कोर्ट में गया था। उस वक़्त कोर्ट में तारीख ली जा रही थी
और मंत्री सड़क पर मोर्चा निकाल रहे थे.
आज देखे इम्पेरिकल डेटा तैयार कर रहे है बल्कि उसके बदले कार्यक्रम हो रहा है।

Web Title : devendra fadnavis said if you do not have strength tell us will give obc political reservation in four months

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

Dhananjay Munde | महाराष्ट्र : सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे की बड़ी घोषणा ! 10वी परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाने वाले अनुसूचित जाति के विधार्थियों को 2 लाख अनुदान