घूस लेते धराया जिला स्वास्थ्य अधिकारी

0

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाईन – जिले में आंतरिक ट्रांसफर के लिए स्वास्थ्य सेवक से 80 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले जिला स्वास्थ्य अधिकारी को 20 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। डॉ. दिलीप काशीनाथ माने (51, निवासी स्वागत रेसीडेन्सी, नारायणी धाम, कात्रज, पुणे.) ऐसे गिरफ्तार किये गए जिला स्वास्थ्य अधिकारी का नाम है। वह पुणे जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है।

एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी दोनों स्वास्थ्य सेवक के तौर पर कार्यरत है। उन्होंने नंदुरबार में जिला आंतरिक ट्रांसफर के लिए अर्जी दी थी। इस पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिलीप माने ने उनसे 80 हजार रुपए की मांग की थी। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने बीई देर शाम जिला परिषद में जिला स्वास्थ्य विभाग में जाल बिछाया। यहां पहली किश्त के तौर पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए डॉ माने को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। एसीबी की इस कार्रवाई से जिला परिषद में खलबली मच गई है।

You might also like
Leave a comment