कोरोना को दिवाली त्यौहार समझ नहीं आता है; उद्धव ठाकरे का राज्य के नागरिकों से अपील

November 12, 2020

मुंबई, 12 नवंबर – दिवाली का आनंद उठाये लेकिन हेल्थ को लेकर सतर्क रहे। यह अपील मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के नागरिकों से की है। खुद मैं सोशल मीडिया, मेल के जरिये शुभकामना स्वीकार करते हुए घर से त्यौहार मनाऊंगा।

मुख्यमंत्री ने अपनी अपील में कहा है कि कोरोना को दिवाली त्यौहार का पता नहीं है । वैक्सीन जब आएगा और आने तक आप तक पहुंचने तक खुद को सुरक्षित रखना और घर-बाहर को संक्रमित नहीं होने देने को आपको प्राथमिकता देनी चाहिए।

हज़ारों डॉक्टर्स, नर्सेस, मेडिकल स्टाफ, पुलिस त्यौहार को भूल कर कोरोना से लड़ रहे है। सभी की जान कैसे सुरक्षित रखना है वह इसमें लगे है। यह कृपया भूले नहीं।