इन 480 शेयरों में न करें ट्रेडिंग, वरना बुरे फंस सकते हैं आप  

0

नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई ने सलाह दी है कि निवेशकों लगभग 480 इलिक्विड शेयरों में खरीद फरोख्त करते समय अधिक सावधानी बरतें, क्योंकि इसमें आपका पैसा फंस सकता है। इन शेयरों में श्याम टेलीकॉम, ग्लोबल ऑफशोर सर्विसेज, डीसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज, क्रिएटिव आई और नेशनल स्टील एंड एग्रो इंडस्ट्रीज शामिल हैं। दरअसल, इलिक्विड शेयरों में सीमित व्यापार होता है और उन्हें आसानी से बेचा नहीं जा सकता। ये शेयर भारी जोखिम वाले होते हैं और इनके बदले नकद धनराशि हासिल करना बेहद मुश्किल होता है।

मुश्किल यह है : बीएसई और एनएसई के सर्कुलर के मुताबिक ये स्टॉक निवेशकों के लिए अत्यधिक जोखिम भरे हो सकते हैं, क्योंकि ज्यादा ट्रेड होने वाले शेयरों के मुकाबले इनके लिए खरीदार ढूंढ़ना मुश्किल होता है। जाहिर सी बात है कि खरीददार मुश्किल से मिलने की वजह से इन्हें आसानी से बेचा नहीं जा सकता है। ये आसानी से बिकते भी नहीं, क्योंकि उनमें सीमित ट्रेडिंग देखी जाती है। इसलिए ये ज्यादा ट्रेड होने वाले शेयरों के मुकाबले जोखिम वाले होते हैं। इसमें निवेशकों के पैसे फंसने की आशंका बढ़ जाती है।

जांच पड़ताल करने की जरूरत: दोनों शेयर बाजारों ने एक जैसे परिपत्रों में कहा कि इन शेयरों में खरीद फरोख्त करने से पहले अतिरिक्त जांच पड़ताल करने की जरूरत है। जनवरी से मार्च की ट्रेडिंग एक्टिविटी के आधार पर 13 अप्रैल से इन स्क्रिप्स की ट्रेडिंग कॉल ऑक्शन मैकनिज्म में होगी। बता दें कि दिसंबर 2014 में बाजार नियामक ने इलिक्विड स्टॉक्स में ट्रेडिंग के लिए नियमों में ढील दी थी। इस कदम का उद्देश्य इलिक्विड शेयरों को आवधिक कॉल नीलामी से सामान्य ट्रेडिंग सत्रों में शिफ्ट करना था, वह विंडो जहां अभी ये वर्तमान में ट्रेडिंग कर रहे हैं।

You might also like
Leave a comment