Dr Abhijeet Natu | डॉ. अभिजीत नातु भारतीय कला प्रसारिणी सभा के वास्तु विद्या कॉलेज के प्राचार्य बने

Dr Abhijeet Natu
November 4, 2023

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Dr Abhijeet Natu | वास्तु विद्या के क्षेत्र में भारतीय कला प्रसारिणी सभा के वास्तु विद्या कॉलेज के प्राचार्य पद पर हाल ही में डॉ. अभिजीत नातु की नियुक्ति की गई है. संस्था के सचिव पुष्कराज भालचंद्र पाठक की अध्यक्षता में सरकारी समिति ने डॉ. नातु का सर्वसम्मति से चयन किया है.(Dr Abhijeet Natu)

नातु का प्रभारी प्राचार्य पद के अनुभव व उनकी स्किल को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है. यह जानकारी सचिव पुष्कराज पाठक ने दी है. नातु सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी बोर्ड ऑफ स्टडीज के अध्यक्ष भी रहे चुके है. राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी ५० से  अधिक रिसर्च पेपर अब तक प्रकाशित हो चुके है. उन्हें विभिन्न संस्थाओं की तरफ से बेस्ट टीचर्स अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update