Dr. Amol Kolhe | शिवनेरी-लेण्याद्री ‘रोप-वे’ के लिए सांसद कोल्हे ने की पहल 

dr-amol-kolhe-mp-kolhe-took-initiative-for-shivneri-lenyadri-rope-way

जुन्नर (Junnar News), 7 अगस्त : Dr. Amol Kolhe | छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मस्थान शिवनेरी किला (Shivneri Fort) में सौ फीट का भगवा ध्वज लगाने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (no objection certificate) मिले और शिवनेरी व लेण्याद्री में रोप-वे (Shivneri-Lenyadri rope-way) बनाने की मांग को लेकर सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ( Dr. Amol Kolhe) ने केंद्रीय पर्यटन व सांस्कृतिक मंत्री जी किशन रेड्डी (Kishan Reddy) से मुलाकात की है।  इस मौके पर डॉ. रेड्डी ने अमोल कोल्हे को आश्वासन दिया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) व पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष संयुक्त बैठक कर इस संबंध में निर्देश दिए जाएंगे।

 

शिरूर लोकसभा क्षेत्र (Shirur Lok Sabha Constituency) के विभिन्न प्रोजेक्ट्स को गति देने के लिए सांसद डॉ. कोल्हे ने गुरुवार 5 अगस्त को पर्यटन मंत्री डॉ. रेड्डी (Dr. Reddy) से मुलाकात की थी।  इस मुलाकात में

इंटरनेशनल लेवल के  पर्यटन स्थल के रूप में जुन्नर तालुका को विकसित करने, भक्ति-शक्ति कॉरिडर,

लेण्याद्री  व शिवनेरी पहाड़ी पर जाने के लिए रोप-वे जैसे विभिन्न प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई ।

बौद्ध गुफ़ाओ का समूह, अष्टविनायक गणपति,

डैम श्रृंखला, प्राकृतिक सौंदर्य वाले जुन्नर

तालुका में  पर्यटन विकास का मौका होने की जानकारी डॉ. कोल्हे ने दी।

भक्ति-शक्ति कॉरिडोर का कांसेप्ट

शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Shirur Lok Sabha Constituency) के
भक्ति-शक्ति कॉरिडोर के कांसेप्ट की जानकारी केंद्रीय पर्यटन
(central tourism) व सांस्कृतिक मंत्री जी किशन रेड्डी को दी.
शिवनेरी, वढू बुद्रुक, तुलापुर जैसे ऐतिहासिक जगहों,
ज्योर्तिलिंग श्री क्षेत्र भीमाशंकर, अष्टविनायक लेण्याद्री, ओझर,
रांजणगांव व थेऊर गणपति, श्रीक्षेत्र आलंदी, नीमगांव खंडोबा
जैसे भक्तिस्थलों के कॉरिडोर तैयार करने से पर्यटन के लिए
बड़ा मौका होने की राय केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने व्यक्त की है ।
यह जानकारी डॉ. कोल्हे ने दी।

 

Central Railway | ट्रेन से सफर करनेवालों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तोहफा ; पुणे-मुंबई रूट पर दूसरा विस्टाडोम कोच

 

मध्य रेलवे (Central Railway) ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर ट्रेन संख्या 02123/02124 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) मुंबई-पुणे-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई डेक्कन क्वीन स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Central Railway) में एक विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) लगाने का निर्णय लिया है।

 

इस रूट पर यह दूसरा विस्टाडोम कोच है। इससे पूर्व  ट्रेन संख्या 01007/01008 सीएसएमटी-पुणे-सीएसएमटी डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (CSMT-Pune-CSMT Deccan Express Special Train) में 26 जून से लगाया गया था। इस रूट पर यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए अब डेक्कन क्वीन सुपरफास्ट