डॉ . पायल तडवी मामले के हर एक दोषी को कड़ी सजा मिलेगी : गिरीश महाजन

0

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – टोपीवाला राष्ट्रीय वैद्यकीय हॉस्पिटल (नायर) में स्त्रीरोग विशेषज्ञ व प्रसुतिशास्त्र में पदव्युत्तर की पढ़ाई कर रही डॉ। पायल तडवी को आत्महत्या के लिए उकसाने के दोषी हर एक पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही हर कॉलेज में रैगिंग विरोधी कानून को सख्ती से अमल में लाने के लिए समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट के अनुसार महीने भर में प्रभावशाली अमल की सिफारिश की जाएगी। यह जानकारी मेडिकल एजुकेशन मंत्री गिरीश महाजन ने मंगलवार को विधानसभा में दी।

विधानसभा में विधायक अतुल भातखलकर, अमित देशमुख, अमिन पटेल, विजय वडेट्टीवार, प्रा। वर्षा गायकवाड़, निर्मला गावित, सुनील प्रभू, संजय केलकर, शशिकांत शिंदे ने डॉ। पायल तडवी के आत्महत्या प्रकरण में कार्रवाई के संदर्भ में सवाल किया था। इसका जबाव देते हुए गिरीश महाजन ने जानकारी दी। इस दौरान गृहराज्यमंत्री रणजीत पाटिल ने कार्रवाई के संदर्भ में ब्यौरा पेश किया। गिरीश महाजन ने कहा कि डॉ। पायल तडवी के आदिवासी होने की वजह से उसे मानसिक रूप से परेशान और अपमानजनक व्यवहार करके आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सीनियर डॉक्टर भक्ति मेहेर, डॉ। हेमा अहुजा व डॉ। अंकिता खंडेवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिक जांच के लिए पुलिस कस्टडी को बढ़ाकर भायखला जेल में जांच के लिए रखा गया है। इसके अलावा यूनिट प्रमुख को सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग प्रमुख का तबादला कर दिया गया है।

गिरीश महाजन ने बताया कि नायर हॉस्पिटल ही नहीं बल्कि राज्य की सभी कॉलेजों में रैगिंग विरोधी कानून को सख्ती से अमल में लाने और संबंधित मामले की पूरी जांच के लिए डॉ। वाकोडे की अध्यक्षता में पांच विशेषज्ञों की समिति गठित की गई है। जल्द इसकी रिपोर्ट पेश की जाएगी।

You might also like
Leave a comment