Dr Shrihari Halnor On Dr Ajay Taware | डॉ. अजय तावरे के दबाव की वजह से ब्लड का सैंपल बदला, डॉ. श्रीहरी हलनोर का खुलासा

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Dr Shrihari Halnor On Dr Ajay Taware | कल्याणीनगर हादसा मामले में आरोपी लड़के के ब्लड सैंपल की जांच रिपोर्ट में हेरफेर करने के मामले में ससून हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों को पुलिस ने कस्टडी में लिया है. कल्याणीनगर हाई प्रोफाइल हादसा मामले में क्राइम ब्रांच ने ब्लड सैंपल बदलने वाले डॉ. अजय तावरे और डॉ. श्रीहरी हलनोर को गिरफ्तार किया है. वे फिलहाल पुलिस कस्टडी में है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. (Dr Shrihari Halnor On Dr Ajay Taware)
इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुबह में ही ससून के सीसीटीवी फुटेज को जांच के लिए कब्जे में ले लिया था. इसके अनुसार आखिर क्या हुआ था, इसकी जानकारी ली जा रही है.
लड़के का ब्लड सैंपल देने के बहाने तीन व्यक्ति ससून हॉस्पिटल में उपस्थित थे. इसे लेकर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. विशाल अग्रवाल और डॉ. तावरे का फोन पर संपर्क हुआ था. उस वक्त डेड हाउस के प्यून अतुल घटकांबले द्वारा मध्यस्थता कराए जाने की जानकारी सामने आई थी. इस मामले में विस्तृत जांच करने पर पता चला है कि अतुल से भी एक व्यक्ति कार से ससून हॉस्पिटल में मिलने आया था.
उस व्यक्ति ने अतुल से मुलाकात की और उसने अतुल से ससून को मैनेज करने के लिए क्या करना होगा या कौन करके देगा, इसकी जानकारी ली. अतुल द्वारा डॉ. तावरे का नाम बताए जाने के बाद संबंधित व्यक्ति ने अतुल से उसका मोबाइल नंबर लिया. इसके बाद विशाल अग्रवाल और डॉ. तावरे का संपर्क होने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई है.
ब्लड का सैंपल देने के बहाने तीन व्यक्ति ससून हॉस्पिटल में उपस्थित थे. इसे लेकर अब पुलिस सख्ती से जांच कर रही है. इस संबंध में डॉ. हलनोर ने कहा है कि डॉ. तावरे और विशाल अग्रवाल की फोन पर बात होने के बाद डॉ. तावरे ने मुझ पर ब्लड सैंपल बदलने का दबाव बनाया. “मुझे यह अच्छा नहीं लग रहा था, मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझसे एक बड़ी गलती हुई है. इसलिए दो दिन सो नहीं सका”
Hinjewadi IT Company | हिंजवडी के 37 आईटी कंपनियों का स्थलांतरण; सरकार को समय पर उपाय करने की जरुरत