कोरोना के चलते पिंपरी चिंचवड़ में भी 4 इलाके होंगे सील आज रात 12 बजे से शुरू होगी अमलबाजी

0
पिंपरी। संवाददाता कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पिंपरी चिंचवड़ शहर में स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन परिस्थिति निर्माण हुई है। शहर में अब तक इस बीमारी के 20 मरीज मिले हैं, इसके मद्देनजर मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस महामारी का संक्रमण रोकने के लिए जिन इलाकों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा हुआ है उन्हें सील करने का फैसला किया गया है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने बुधवार को एक आदेश जारी कर शहर के चार प्रभावित इलाकों को सील करने की घोषणा की है। इसकी अमलबाजी बुधवार रात 12 बजे से शुरू होगी, जो अगले आदेश आने तक कायम रहेगी।
जिन इलाकों को आज रात से सील किया जा रहा है उनमें घरकुल रेसीडेन्सी- बिल्डींग क्र.ए १ ते २० चिखली, (पवार इंडीस्ट्रीयल परीसर-नेवाले बस्ती), जामा मस्जिद, खरालवाडी के आसपास का परिसर, पिंपरी (गिरमे हॉस्पीटल-अग्रेसन लायब्ररी-कृष्णा ट्रेडर्स-चैताली पार्क हौसिंग सोसायटी-खरालआई गार्डन-ओम हॉस्पिटल-ओरीयंटल बँक-सीटी प्राईड हॉटेल-क्रिस्टल कोर्ट हॉटेल-गिरमे हॉस्पिटल), कमलराज बालाजी रेसीडन्सी, रोडे हॉस्पिटल के लास, दिघी, भोसरी (रोडे हॉस्पिटल-एसवीएस कम्प्युटर-स्वरा गिप्ट शॉपी-साई मंदिर रोड-अनुष्का ऑप्टीकल शॉप-रोडे हॉस्पिटल), शिवतीर्थ नगर, पडवलनगर थेरगांव (शिरोले क्लिनिक-गणेश मंदिर-निदान क्लिनिक-किर्ती मेडिकल-रेहमानिया मस्जिद-ऑर्कीड हॉस्पिटल-अशोका सोसायटी रोडवरील गणपती मंदीर से शिरोले क्लिनिक) का समावेश है। इन सील किये गए इलाकों में अगले आदेश आने तक प्रवेश करने और बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। घर से बाहर निकलनेवाले नागरिकों को मुंह पर मास्क या रुमाल आदि से ढंकना अनिवार्य किया गया है। जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करनेवाले, कोरोना प्रतिबंध का काम करनेवाले मनपा व सरकारी कर्मचारी व उनके वाहनों को इस आदेश से अलग रखा गया है।
You might also like
Leave a comment