सावधान ! ऑनलाइन शॉपिंग करते वक़्त नकली सामान देकर की जाती है ठगी, पढ़े ऐसे समय में क्या करे

0

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर – ई-कॉमर्स कंपनियों दवारा फेस्टिवल सेल की शुरुआत की गई है। अगर आपने शॉपिंग लिस्ट तैयार किया है तो खरीदारी करते वक़्त सावधानी बरते। ऑनलाइन शॉपिंग करते वक़्त सावधान रहे क्योंकि खरीदारी के दौरान नकली सामान की बिक्री किये जाने की संभावना है।

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान मिलने वाले बड़े डिस्काउंट के कारण कई लोग ऐसे सेल में शॉपिंग करते है। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्रांडेड फुटवेयर या खाने-पीने के समान खरीदी करते वक़्त सतर्क रहने की जरुरत है। ऑथेंटिकेशन सॉलूशन प्रोवाइडर एसोसिएशन के अनुसार कैटोगरी में नकली सामान बेहद ही सावधानी से बेचीं जा सकती है।

ऑथेंटिक वेबसाइट से ही शॉपिंग करे
ऑथेंटिकेशन सॉलूशन प्रोवाइडर एसोसिएशन के अध्यक्ष नकुल पसरीचा से मिली जानकारी के अनुसार ऑफर्स के जाल में नहीं फंसे। वेबसाइट कितनी ऑथेंटिक है यह पता करे। कई बार ऑफर्स से जोड़ी गई वेबसाइट फर्जी वेबसाइट प्लेटफार्म पर पहुंचा देते है। इसलिए सतर्क रहे। पार्सल खोलते वक़्त रिकॉर्डिंग करे ऑनलाइन पार्सल घर आने के बाद पार्सल खोलते वक़्त मोबाइल में रिकॉर्ड करे। रिकॉर्डिंग से सामान नकली या डेफेक्टिव होने पर रिटर्न करने में आसानी होगी। क्यूआर कोड और होलोग्राम स्टीकर से भी यह सामान नकली है या नहीं। इसकी जांच की जा सकती है।

ब्रांड की स्पेलिंग और पैकेजिंग
मिठाई, स्नेक्स या चॉकलेट हैपर ऑनलाइन खरीदी करते वक़्त जिस ब्रांड का प्रोडक्ट है उसकी स्पेलिंग और पैकेजिंग की सही तरह से जांच करे. इसके लिए फ़ूड रेगुलेटर एफएसएसएआई के स्मार्ट कंजूमर ऐप की मदद ले सकते है।

You might also like
Leave a comment