इंडोनेशिया में भूकंप के झटके से हिली धरती, सेमारांग में 6. 3 तीव्रता का भूकंप झटका

0

नई दिल्ली, 7 जुलाई – देश और दुनिया भर में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे है। सोमवार देर रात ताजिकिस्तान में भूकंप के तेज़ झटके आये तो वही मंगलवार की तड़के सुबह इंडोनेशिया की धरती भूकंप से कांप गई। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6. 3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के सेमारांग से 142 किलोमीटर नार्थ में रहा। भूकंप की वजह से नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन लोग डरे हुए है।

इससे पहले 9 जून को इंडोनेशिया के मलुकु प्रान्त में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। उस वक़्त रिएक्टर स्केल पर इसे 5. 8 मापी गई थी. वही 4 जून को उत्तरी मलुकु प्रान्त में 6. 8 तीव्रता भूकंप आने पर 100 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा था। कई इमारतों में दरार आ गई थी। बता दे कि कति इंडोनेशिया द पेसिफिक रिंग ऑफ़ फायर नामक एक संवेदनशील भूकंप प्रभावित क्षेत्र पर बसा हुआ है , जिसकी वजह से यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किये जाते है।

You might also like
Leave a comment