तनाव बरकरार…जवानों से मारपीट पर उतरा नेपाल, बांध ढहाने की दी धमकी

0

मोतिहारी. ऑनलाइन टीम – भारत और नेपाल के बीच तनातनी कायम है। नेपाल के रौतहट जिले के जिला पदाधिकारी ने ललबकैया नदी पर बन रहे बांध को तोड़ने की धमकी दी है। यही नहीं, नेपाल सीमा प्रहरी के जवानों और बंजराहां गांव के निवासियों ने भारतीय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के साथ मारपीट भी की।

विवाद की वजह यह : नेपाल की नदियों से पूर्वी चम्पारण जिले में मचने वाली तबाही को रोकने के लिए बांध का निर्माण कराया जाना है, लेकिन भारत नेपाल की सीमा पर लगे पीलर 347/5 से 347/7 के बीच की जमीन को नेपाल अपनी जमीन बताकर भारतीय सीमा में बन रहे बांध के निर्माण को रोक दिया है, जबकि बांध का पुनर्निर्माण अधिकांश हिस्सों में किया जा चुका है।

ऐसा है इतिहास : ललबकेया नदी नेपाल की पहाड़ी इलाकों से निकलती है और पूर्वी चम्पारण जिला के चार प्रखंडों में तबाही मचाती रहती है। पिछले 2017 में आयी प्रलयंकारी बाढ़ के बाद जिला प्रशासन ने अंग्रेजों के शासन काल में बने इस बांध को ऊंचा करना शुरू किया है।

You might also like
Leave a comment