गर्मी के इस मौसम में खाएं ये हेल्दी चीजें, रहेंगे स्वस्थ

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – सर्दी का मौसम खत्म हो रहा है और गर्मी ने दस्तक दे दी है। गर्मी के मौसम में आपके सेहत के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है डाइट का ख्याल रखना। इस मौसम में अगर आप ठीक से डाइट का ख्याल नहीं रखेंगे तो बीमार पड़ना तय है। गर्मी में तापमान बढ़ने से हमारे शरीर पर उसका असर पड़ता है। इसलिए हमें ऐसी डाइट लेनी चाहिए जिससे शरीर इस हॉट वेदर का मुकाबला कर सके। दरअसल गर्मियों में पाचन तंत्र भी कमजोर पड़ जाता है, इसलिए जरूरी है कि ताजा और हल्का डाइट लें।

लौकी- कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी और विटामिन ए से युक्त लौकी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को जड़ से खत्म करने में कारगर है। मोटापे की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए लौकी किसी वरदान से कम नहीं है। रोजाना सुबह एक गिलास लौकी का जूस ब्लड प्योरीफायर का भी काम करता है।

नींबू और पुदीना –
गर्मियों में आपको नींबू और पुदीना अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। ये न सिर्फ शरीर में लिवर क्लिंजर का काम करता है, बल्कि मेटाबॉलिज्म सिस्टम को दुरुस्त रखने में भी कारगर है।

खरबूज – गर्मियों में खरबूज किसी चमत्कारी औषधि से कम नहीं माना जाता है। बॉडी को हाइड्रेट रखने में मददगार यह फल कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियों, कॉमन कोल्ड और फ्लू जैसी कई गंभीर बीमारियों से आपके शरीर का बचाव करता है।

तरबूज – गर्मियों में दिन के वक्त तरबूज खाएं या उसका जूस निकालकर पीएं। तरबूज में लगभग 90 प्रतिशत पानी होता है जो बॉडी को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से त्वचा की सुरक्षा करता है।

सलाद – गर्मियों में तीन वक्त के खाने के साथ सलाद जोड़कर आप हेल्दी और फिट रह सकते हैं। सलाद में खीरे के अलावा तुलसी का पत्ता, पुदीना और काली मिर्च जैसी चीजें हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद हैं।

छाछ – गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए छाछ बहुत अच्छी होती है। इसमें लैक्ट‍िक एसिड पाया जाता है, जो कि स्किम्ड मिल्क से ज्यादा स्वास्थ्यवर्धक होता है।  ये शरीर में चुस्ती लाता है।

अंडा – अक्सर लोगों को गर्मी में अंडा न खाने की सलाह दी जाती है। लोग कहते हैं कि इससे शरीर में गर्मी बढ़ती है। इस तरह की बातों पर विश्वास करने की बजाय वैज्ञानिक कारण समझें। अंडा दो हिस्सों में बंटा होता है- व्हाइट एग और यॉक। व्हाइट एक में सिर्फ प्रोटीन होता है जो शरीर के लिए काफी जरूरी है और इसे गर्मियों में भी खाया जा सकता है।

पालक – मई के इस गर्म महीने में अपनी डाइट में पालक जरूर शामिल करें। फाइबर, मिनरल और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर पालक इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रख शरीर को बड़े रोगों से बचाने में मददगार है।

You might also like
Leave a comment