राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को होगा मतदान, MP से ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में

0

भोपाल : समाचार ऑनलाइन – राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव आयोजित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि राज्‍यसभा की खाली सीटों के लिए चुनाव लंबित था। अब उन सीटों पर 19 जून को चुनाव कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसी दिन शाम पांच बजे वोटों की गिनती की जाएगी और नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

इन सीटों पर होना है चुनाव –
जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें मध्‍यप्रदेश की तीन सीट, राजस्‍थान की तीन सीट, आंध्र प्रदेश की चार सीट, गुजरात की 2 सीट, झारखंड, मणिपुर और मेघायल की एक सीट है। कोरोना महामारी के कारण इसे टाला गया था। आपको बता दें कि इन सभी सीटों के पिछली बार चुने गए प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। कोरोना संकट के चलते निर्वाचन आयोग ने गत तीन अप्रैल को आदेश जारी कर इन सभी सीटों के लिए चुनाव अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिए था।

मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में –
कांग्रेस से बीजेपी ज्वाइन करने के बाद मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 13 मार्च को राज्य सभा चुनाव के लिए पर्चा भरा था। आपको बता दें कि वर्तमान में मध्यप्रदेश से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भाजपा के प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया राज्यसभा सांसद हैं। इन तीनों सांसदों का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है। कांग्रेस ने प्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को पुन: उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी बनाया है।

एक वरिष्‍ठ अधिकारी की होगी नियुक्ति –
राज्‍यसभा चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि मुख्‍य सचिवों को एक वरिष्‍ठ अधिकारी की नियुक्ति करने के लिए कहा गया है। जिससे चुनाव कराते समय कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के तमाम नियमों का पालन हो सके।

You might also like
Leave a comment