वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग इंजीनिअर ने लगाई फासी

0

पुणे : पोलीसनामा ऑनलाईन – कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक कम्प्यूटर इंजीनिअर ने फासी लगाकर खुदकुशी की। यह घटना बुधवार की रात आठ बजे बालेवाड़ी फाटा परिसर के बालाजी हौसिंग सोसायटी में हुई।

पुलिस ने बताया कि चेतन वसंतराव जायले (26) ने खुदकुशी की है। घटना काे लेकर चतु:श्रृंगी पुलिस थाने में कंपनी के रवि आठला तथा महेश खड़के इन दो वरिष्ठ अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ चेतन के भाई कुंदन जायले ने शिकायत दी है।

चेतन पिछले साढ़े चार सालों से हिंजवड़ी स्थित एक जानी मानी आईटी कंपनी में बतौर कम्प्यूटर इंजीनिअर काम करता था। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे। इस से परेशान होकर चेतन ने बुधवार की रात अपने घर में फासी लगाकर खुदकुशी की।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दस्ता घटनास्थल पहंुच गया। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को चेतन द्वारा लिखी गई चिठ्‌ठी मिली जिसमें उसने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम तथा वे किस तरह से प्रताड़ित किया करते थे यह बताया है। इस चिठ्‌ठी के आधार पर पुलिस ने दो अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है।

You might also like
Leave a comment